Site logo
rajashthan logo
RAJASTHAN PRAGATI MANDAL

Established 1975

दिनांक ०५-१२-२०२४

प्रिय सदस्य
राजस्थान प्रगति मंडल (ठाणे)

विषय :- वार्षिक साधारण आम सभा की सूचना :-

राजस्थान प्रगति मंडल (ठाणे ) की वार्षिक आम सभा निम्न दिए गए कार्यक्रम के अनुसार होगी ।

आप सबकि उपस्थिति समय पर प्रार्थनीय है ।

दिनांक :- २९-१२-२०२४ (रविवार)
समय :- सुबह ११.०० बजे से
स्थान :- सेठ बजरंगलाल तोड़ी हॉल गौतम सेण्टर, कोपरी कॉलोनी ठाणे (पूर्व)-४००६०३

-: कार्य सूची :-
1) अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण।
2) पिछली आम सभा और असाधारण सभा के मसौदे को स्वीकृत करना ।
3) मंत्री द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करना।
4) कोषाध्यक्ष द्वारा गत वर्ष का वित्तीय लेखा जोखा रखना और पास करना।
5) वर्ष २०२४-२०२५ के लिए लेखा परीक्षक की नियुक्ति व उनका पारिश्रमिक निर्धारित करना।
6) मंडल की असाधारण आमसभा दिनांक ११/०६/२०२३ में प्रस्तुत संविधान की आधिकारिक पुष्टि।
7) तोदी हॉल के नवीनीकरण एवं वातानुकूलित करने के बारेमे चर्चा करना।
8) प्याऊ के नवनीकरण और संचालन के बारे में चर्चा करना।
9) संस्था के ५० वे साल होने के उपलक्ष्य कार्यक्रमो के बारे में विचार विमर्श एवं सुझाव लेना ।
10) अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से

सधन्यवाद

वीरेंद्र रूंगटा
मंत्री
राजस्थान प्रगति मंडल(थाने)

नोट :-
अगर निश्चित समय पर कोरम नही होता है तो सभा आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी जाएगी , तदुपरांत उपस्थित सदस्यों का ही कोरम मान लिया जाएगा ।